सोमवार, १८ नोव्हेंबर, २०१९

इश्क़ की गलिया
जरूर घूम लो यारों
पर याद रखना दोस्त
रिश्तों की कोई कमी नहीं
कोन सा रिश्ता अपनाना
चुनाव ख़ुद ही कर लो
जितने अलग़ नाम
उतने अलग़ ढंग़ है 
उतने प्यार के मौक़े है
एक ही रिश्ता प्यार दे
ये जरुरी तो नहीं

(स्वलिखित-by self) 
©️वर्षा_शिदोरे


२ टिप्पण्या: