शुक्रवार, ८ नोव्हेंबर, २०१९

अहसास ज़िंदा रखना तुम....

अहसास अपने सपनों की राहों पे
हमेशा हमेशा बनाया रखना तुम
बंद आखों के ख़्वाब जीना हक़ीक़त में
अहसास कभी ख़ुद को खोने का हो
तो बस याद कर लेना उन लम्हों को
जहाँ से हुयी थी शुरुवात सुहाने सफर की
अगर लड़खड़ाए कदम कभी
तो पुकार लेना अपने अपनों को
जिनकी दुवाओं का अनोख़ा तौफ़ा हो तुम
बस अहसास ज़िंदा रखना हमेशा तुम
ख़ुद के होने पे हमेशा नाज़ करना तुम

(स्वलिखित-by self)  
©️वर्षा_शिदोरे

२ टिप्पण्या: