ख़ुद से ख़ामोशी है....
नाराज़गी की सौ वज़ह थी
पर मुस्कान बस अपना
नाम लेने से ही आ जाती थी
मनाने के सौ तरीक़े ढूंढे थे
पर दिल से ख़ुश रहने की
बस एक वज़ह काफ़ी थी
अब सब ख़ामोश सा है
ख़ुद से बातें कम होने लगी है
किसी औऱ से बातों का
सिलसिला बढ़ रहा है
पर कुछ कमी सी है
शायद ख़ुद के एहसास की
कुछ समय ख़ुद से गुमशुदा क्या रहें
मानो ख़ुद से ही जुदा हो गए
नाराज़गी की सौ वज़ह थी
पर मुस्कान बस अपना
नाम लेने से ही आ जाती थी
मनाने के सौ तरीक़े ढूंढे थे
पर दिल से ख़ुश रहने की
बस एक वज़ह काफ़ी थी
अब सब ख़ामोश सा है
ख़ुद से बातें कम होने लगी है
किसी औऱ से बातों का
सिलसिला बढ़ रहा है
पर कुछ कमी सी है
शायद ख़ुद के एहसास की
कुछ समय ख़ुद से गुमशुदा क्या रहें
मानो ख़ुद से ही जुदा हो गए
शायद अब कुछ एहसास
अभी भी जिन्दा है हम में
ख़ुद की अहमियत किसी और में
ढूंढना अब जरुरी नहीं ....
अभी भी जिन्दा है हम में
ख़ुद की अहमियत किसी और में
ढूंढना अब जरुरी नहीं ....
(स्वलिखित-by self)
©️वर्षा_शिदोरे
©️वर्षा_शिदोरे
Waha waha kya bat hai love ur self
उत्तर द्याहटवासही समझा।
हटवाबहुत बहुत शुक्रिया।
पर क्या मैं आपका नाम जान सकती हु?
Ashwini chaudhary
हटवाWah wah kya bat hai
उत्तर द्याहटवाAlways love ur self
That is more important in life
सही समझा।
हटवाजब ख़ुद से समझोगे और प्यार करोगे तभी तो किसी और को समझ या अपना पाओगे।