आखों से आँसू तो
यार हमारे भी बह गए
पर सुनो....फ़र्क बस
इतना सा था की....
तुम प्यार में रो रहे थे
और हम न जाने क्यों
उसी प्यार के गुस्से में
शायद अनजाने में ही सही
एक रिश्ता खोया था
जो तुमने ठुकराया था
और हमने अपनाया था
दोस्ती का ....
इतना सा था की....
तुम प्यार में रो रहे थे
और हम न जाने क्यों
उसी प्यार के गुस्से में
शायद अनजाने में ही सही
एक रिश्ता खोया था
जो तुमने ठुकराया था
और हमने अपनाया था
दोस्ती का ....
(स्वलिखित-by self)
©️वर्षा_शिदोरे
©️वर्षा_शिदोरे
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा