कहानियाँ तो काफ़ी मिलेंगी पुरानी सच्ची
कुछ पल बीते हुए यादों के किस्से अपने
चाय के साथ कहानी जी ली हमने नयी नयी
प्यार तो कॉफ़ी से भी बहुत मिला याराना
पर चाय के बिना दिल का रास्ता ना गुजरा
मेहमान बिना चाय के विदा नहीं लेता
कोई भी रिश्ता चाय के बिना है फिका
यारों का कट्टा चाय के बिना रहता सुना
किचन का पहला सफ़र चाय के बिना अधूरा
इश्क़ की बातें चाय डेट से भी हुयी है शुरू
चंद पल खट्टे-मीठे चाय के साथ है गुजरे
मानो लम्हें जी ले सुकून के ख़ुद के वास्ते
कुछ पल बीते हुए यादों के किस्से अपने
चाय के साथ कहानी जी ली हमने नयी नयी
प्यार तो कॉफ़ी से भी बहुत मिला याराना
पर चाय के बिना दिल का रास्ता ना गुजरा
मेहमान बिना चाय के विदा नहीं लेता
कोई भी रिश्ता चाय के बिना है फिका
यारों का कट्टा चाय के बिना रहता सुना
किचन का पहला सफ़र चाय के बिना अधूरा
इश्क़ की बातें चाय डेट से भी हुयी है शुरू
चंद पल खट्टे-मीठे चाय के साथ है गुजरे
मानो लम्हें जी ले सुकून के ख़ुद के वास्ते
(स्वलिखित-by self)
©️वर्षा_शिदोरे
©️वर्षा_शिदोरे
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा